
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास अच्छा नहीं रहा हैं. टीम ने आईपीएल के सभी सीजन खेले हैं लेकिन आज तक ट्रॉफी नहीं जीती हैं. मौजूदा सीजन से पहले टीम ने कभी फाइनल में जगह तक नहीं बनायीं थी. दरअसल टीम में हमेशा से कई बड़े खिलाड़ी रहे हैं लेकिन टीम ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने धोखा खाया हैं.
आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, दिल्ली कैपिटल्स ने जिनकी प्रतिभा नहीं पहचानी.
1) डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल डेब्यू 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए किया था और 2013 तक का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने 28.54 औसत और 132.84 की स्ट्राइक रेट से 1456 रन बनायें. जिसमे 2 शतक और 10 अर्धशतक भी लगायें.
2014 सीजन से पहले दिल्ली ने वॉर्नर को रिलीज कर दिया था लेकिन सनराइजर्स ने उन्हें लिया, उसके बाद से वह आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज रहे है और 3 बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं.
2) एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 2008 में आईपीएल डेब्यू किया था और शुरूआती 3 सीजन दिल्ली के खेले, लेकिन उसके बाद दिल्ली ने उन्हें टीम से निकाल दिया.
2011 सीजन से वह आरसीबी का हिस्सा हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एबी ने आरसीबी के खेले 142 मैचों में 42.09 की अद्भुत औसत और 159.13 की स्ट्राइक रेट से 4209 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 2 शतक और 35 अर्धशतक लगायें हैं.
3) क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने 2014 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था, उन्होंने दिल्ली के 23 मैचों में 32.72 की औसत और 134.83 की स्ट्राइक रेट से 720 रन बनायें, जिस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगायें.
दिल्ली से रिलीज किये जाने के बाद उन्हें आरसीबी ने लिए लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा हैं, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जिसके बाद से वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. डी कॉक ने मुंबई के लिए खेले 2 सीजन में 1012 रन बनायें हैं.
4) इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीका ने स्पिनर इमरान ताहिर ने 2014 से 2016 तक दिल्ली के लिए 20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.48 की औसत से 29 विकेट झटके थे. दमदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया.
जिसके बाद 2018 सीजन में उन्हें चेन्नई सुपर सिंह ने साइन किया और उन्होंने 2019 में पर्पल कैप जीती.
5) गौतम गंभीर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था और लगातार 4 साल अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद 2011 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया.
2011 में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स का रुख दिया और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया. जिस दौरान उनकी टीम ने 2 बार ख़िताब भी जीता.













