यूपी में अपराधी बेलगाम, भागवत कथा सुनने निकले युवक की हत्या


महमूदाबाद-सीतापुर। घर से भागवत सुनने देरशाम निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।  महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भेथरा माधव निवासी आनंद (26) पुत्र संतोष कुमार देर शाम गांव से बाहर बने मंदिर पर भागवत सुनने निकला था। 

गुरुवार की सुबह गांव से बाहर आनंद का शव सिधौली-महमूदाबाद मार्ग के किनारे पड़ा मिला। आनंद की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है। आनंद की शादी एक वर्ष पूर्व ही लहरपुर थानाक्षेत्र के बेलसुआ निवासी रोहिणी के साथ एक साल पूर्व शादी हुई थी। शारदीय नवरात्र के दौरान के दौरान बेटी नव्या का जन्म हुआ था। परिवार में मृतक तीन भाई अनमोल, आनंद उर्फ बंटी, अनुराग है जिनमें यह बीच का। भाई था। वर्तमान में आनंद पढ़ाई छोड़कर खेतीबाड़ी का काम कर रहा था।

खबरें और भी हैं...