
ब्यूरो वाराणसी। जनपद में व्यापारियों संग होने वाली लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
एसएसपी अमित पाठक ने शुक्रवार को गंगापुर बाजार में सुरक्षा के प्रति लोगों में विश्वास जगाने और पुलिस फोर्स को सतर्क व सजग रहने के लिए भिन्न भिन्न तरीके की युक्ति बताई। एसएसपी ने गंगापुर की जनता के बीच त्यौहार की खुशियों को बांटने के लिए गंगापुर के बाजारों में पैदल भ्रमण किया।
एसएसपी ने गंगापुर बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए सर्राफा व्यापारियों से खुलकर बातचीत किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे उनके विचार भी जानें। उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा, एसएसपी को अपने बीच पाकर व्यापारी, दुकानदार प्रसन्न नजर आये। इस दौरान सीओ डाॅ राकेश सिंह, रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी, गंगापुर चैकी प्रभारी संजय राय, एसआई इंदु कांत पांडेय, राजेश दूबे मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।










