
रूपईडीहा/बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने तीन तलाक मुकदमे मे वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन तलाक के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त अकरम पुत्र करिया निवासी ग्राम रायपुर कूबला थाना रिसिया अपने घर पर मौजूद है।
सूचना मिलते ही मै थाने के एसआई हरीश सिंह, कां. प्रतीक वर्मा को अभियुक्त के घर मे दबिश देने के लिए भेजा। एसआई व कां. ने अकरम के घर मे दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। अकरम को पुलिस अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय सदर बहराइच भेज दिया गया है।










