एसएसबी 59 वीं द्वारा नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सोहनी बलाईगांव में लगाया गया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

59 वी बटालियन नानपारा के कमांडेंट शर्वजीत शर्मा के निर्देशन में बलईगांव में लगाया गया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

बलाई गांव में एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर, 255 ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बांटी गई निशुल्क दवाएं

मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सोहनी बलाईगांव के प्राथमिक विद्यालय में एसएसबी 59 वी बटालियन नानपारा की तरफ से निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l 59 वीं बटालियन नानपारा के द्वितीय कमांडेंट शर्वजीत शर्मा के निर्देशन में आयोजित निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में सहायक कमांडेंट चिकित्सा कुलदीप सिंह द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई l

एसएसबी द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बलाईगांव,बस्थनवा, मेड़किहा, पोंण्डा,अचकवा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के 255 ग्रामीण महिला पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गई l निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर के दौरान 59 वीं बटालियन गांव बॉर्डर आउटपोस्ट के इंस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक देवी सिंह, पंकज कुमार, रजनीश कुमार दुबे, आशीष उपाध्याय एसएसबी जवान उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...