कैबिनेट मंत्री ने बच्चों के साथ मनाई दीपावली

भास्कर ब्यूरो वाराणसी

-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दीपावली के दिन शनिवार को क्षेत्र के कादीपुर खुर्द व सोनबरसा गाँव मे पहुंच कर बनवासी बस्ती के बच्चो के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की पहली सरकार है जो गरीबों के उत्थान के लिए नित नयी योजनाओं का शुभारंभ कर रही है जिसके कारण आज गांव के हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। कहा कि प्रदेश की सरकार ने गरीबों की सुध ली है और गांव के गरीबों के घर चूल्हा जलाने का काम किया।

उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को लाभान्वित किया।कैबिनेट मंत्री ने दीपावली के मौके पर बनवासी समाज के लोगों को मिठाई खिलाकर उन्हें गले लगाया और दीपावली की शुभकामनाएं दी।कैबिनेट मंत्री ने शाम को विधवा समदेई,पूजा गौतम के बनाये गये मुख्यमंत्री आवास पर मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव पर्व की खुशियां बांटी।इस मौके पर पवन चौबे,शेखर राजभर, किशोरी प्रसाद जायसवाल,लालजी यादव,मोहन राजभर, चतुर्वेदी,रामाश्रय चौहान, प्यारे वनवासी,सेचन आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...