आईटीडीपी एवं फिट इंडिया के तत्वावधान में साइकिल फॉर चेंज चैलेंज’ का हुआ आयोजन

भास्कर ब्यूरो वाराणसी।

शनिवार को स्मार्ट सिटी, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के आईटीडीपी एवं फिट इंडिया के तत्वावधान में साइकिल फॉर चेंज चैलेंज’ का आयोजन किया गया। यह साइकिलिंग ‘पर्यावरण संरक्षण’ के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था। ज्ञातव्य हो कि नगर आयुक्त गौरांग राठी (आई ए एस) के निर्देशन में लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। दीपावली की बधाइयाँ देते हुए और पटाखे ना फोड़ कर ग्रीन दीवाली मनाने का शपथ ले कर यह साइकिल रैली नगर निगम कमांड सेंटर से शुरू होकर मलदहिया, अन्धरापुल होते हुए कैंटोनमेंट तक गयी और फिर उसी रास्ते से लोगों को जागरूक करते हुए वापस लौटी।

साइकिलिंग में उपस्थित लोग पर्यावरणीय जागरूकता हेतु विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहे थे। आयोजकों ने बताया की आज की भागदौड़ और व्यस्त जिन्दगी में साइकिलिंग बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि यह न केवल सेहत को स्वस्थ रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी संवर्धित करेगा। उन्होंने आगे कहा की यातायात के एक प्रमुख साधन के रूप में साइकिल का इस्तेमाल हम सभी को करना चाहिए क्योंकि इससे हम लोग ना सिर्फ यातायात का दबाव कम करेंगे और पेट्रोल, डीजल का उपयोग कम करते हुए कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेंगे, जो की पर्यावरण संवर्धन के लिए पहली आवश्यकता है। साइकिलिंग में अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, स्वच्छता दूत नगर निगम के साथ ही स्वच्छता दूत निहारिका राय, अंजली चांगरानी व प्रशासन की ओर से राकेश कुमार सहित जिला पर्यावरण समिति ( एन जी टी, भारत सरकार) के सदस्य प्रतिभाग कर सभी का उत्साहवर्धन किया और लोगों से अपील किया कि साइकिलिंग को अपनी जीवनशैली का एक अंग बनाये।

इनके अलावा साइकिलिंग में अन्य कई संस्थाओं के सदस्यगण, बिजनेसमैन, छात्र छात्राएं, युवा, महिलायें, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित इस साइकिल रैली में बनारस की जनता से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की गयी। साइकिलिंग में प्रमुख रूप से भरत चांगरानी, हितेष, वैभव शर्मा, कुनाल कशवानी, अमित राय, अकील अहमद, इत्यादि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...