
बहेड़ी। भैयादूज के मौके पर गरीबों एवं निसहायों की सहायता की गई। बहेड़ी के मुड़िया कॉलोनी में ग़रीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए। देखा जाए तो दीपावली के अगले ही दिन रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जिसके बाद क्षेत्र में ठिठुरन शुरू हो गईजिसको देखते हुए विक्रम सिंह (ज़िला उपाध्यक्ष) व उर्मिला मजूमदार ने अपने क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए।

इस दौरान विक्रम सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीबों व असहयो की मदद करना हैतमाम गरीब ऐसे हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में हमारी टीम इन लोगों की सहायता कर रही है। और आने वाले समय में हर गरीब को मकान राशन कार्ड और शौचालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।वहीं उन्होंने बताया कि इस बीच उनकी टीम की सदस्य उर्मिला मजूमदार उन गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य भी सवार रही है।जिनकी पढ़ाई कोरोना काल में पूरी नहीं हो सकी। इस दौरान विक्रम सिंह के साथ अपूर्व विश्वास, मुकेश चंद्र,गौरंग,सुजीत, गजेंद्र सिंह मोनू ठाकुर राकेश चंद्र अनिल पटेल, बिकू अधिकारी, मौजूद रहे।










