बहराइच : 2 करोड़ 60 लाख की स्मैक बरामद 3 गिरफ्तार

रुपईडीहा/बहराइच l एक नेपाली युवक के पास 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।इसे रात्रि गस्त के दौरान एस आई अजय कुमार तिवारी व संतोष यादव ने अपने सिपाहियों के साथ गिरफ्तार किया है।युवक की पहचान रोहित चंद्र ठकुरी पुत्र स्व0 ओम बहादुर ठकुरी निवासी ग्राम खरैनी वार्ड नम्बर 4,गांव सभा बरिया ताल थाना मैनापोखर जिला बर्दिया नेपाल के रूप में हुई है।

उक्त जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इसी प्रकार सोमवार की सुबह रात्रि 2: 30 बजे एस आई अजय कुमार तिवारी,एस आई संतोष यादव व का0 सतीष यादव व रवि कुमार सहित जवानों ने बाबागंज पुलिया के पास दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर तलाशी ली।2 सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई इनमे कल्लू पुत्र मेराज निवासी त्रिभुवन चौक नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड न0 11 के पास 1 सौ 20 ग्राम व पवन कुमार पुत्र बाबू लाल निवासी नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नं0 8 रानी तालाब जिला बाँके राष्ट्र नेपाल के पास 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।कुल 2 सौ 60 ग्राम स्मैक सहित तीनो के विरुद्ध एन डी पी एस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...