
– फरार 20 हजार का इनामी आरोपी पुलिस ने धर दवोचा
– 7 जुलाई को भैंस ढूंढने गए राजीव की हुई थी हत्या
मैनपुरी/किशनी – नगर के बहुचर्चित राजीव खान हत्याकाण्ड का आरोपी 20 हजार का इनामी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने पूछताछ कर लिखापढी के बाद उसे जेल भेज दिया है। सीओ भोगांव अमर बहादुर ने थाने पहुंचकर मीडिया कर्मियों को मामले की जानकारी दी।
सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि सात जुलाई को क्षेत्र के गांव सहारा निवासी 23 वर्षीय राजीव खान पुत्र रेशम खान अपनी खोई हुई भैंस ढूंढते हुए गांव भीखपुरा के पास स्थित एक ट्यूववैल के पास पहुंच गया था। वहां पर पहले से मौजूद अनिल और सुनील ने थोड़ी कहासुनी के बाद ईंट का प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी।
अगली रात अनिल व सुनील ने अपने अन्य सहयोगियों समोद पुत्र जितेन्द्र, कमोद पुत्र फूल सिंह, मनोज पुत्र भूरे सिंह तथा सतेन्द्र पुत्र महिपाल सिंह की मदद से लाश को घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर जाकर दफन कर दिया था। अनिल और सुनील के खिलाफ केस दर्ज हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अनिल को जेल से रिमांड पर लिया और कड़ाई से पूछताछ की। इसके बाद अनिल ने पूरा राज उगल दिया। तीन अक्टूबर को आरोपी अनिल यादव ने रिमांड के दौरान मृतक राजीव खां की लाश का कंकाल व कपड़े बरामद कराए थे। लाश को गायब करने के आरोप में आरोपी समोद उर्फ अंशुल पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ कल्लू निवासी बघौनी फरार था। जिसपर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।










