बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक सहित तीन पर पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा में कई पदों पर निकली वैकेंसी: bank of baroda


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। मंगलवार को जनपद के फुलवरिया थाना क्षेत्र निवासी वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार विनय शंकर राय के शिकायत पत्र के आधार पर कैण्ट थाने मे बैक आफ बडौदा चांदपुर के मुख्य प्रबन्धक नरेन्द्र प्रसाद, संकटमोचन शाखा के प्रबन्धक विरेन्द्र पान, ला अधिकारी प्रवीन उपाध्याय एवं रिकवरी एजेन्ट अश्वनी तिवारी के खिलाफ कैण्ट थाने मे आईपीसी की धारा 420, 406 एवं 506 के तहत जालसाजी, हेराफेरी सहित विश्वास भंग इत्यादि आरोप के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ। बताते चले कि बैक आफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक सहित तीन लोगों ने वेन्डर्स इण्डिया के खाते से दिनांक 29.06.2020 को बिना खातेदार के सहमति एवं जानकारी दिये वेन्डर्स इण्डिया के खाता संख्या 28650400000272 से बैकिग नियम की अनदेखी कर मनमाने तरीके से बैक ने जालसाजी कर 39 लाख रूपये एवं एफडीआर मे हेराफेरी करते हुये विश्वासभंग, पद का दुरूपयोग इत्यादि अनियमितता किया।

जिसके सन्दर्भ मे वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार विनय शंकर राय ने एक मुकदमा माननीय न्यायालय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग आजमगढ मे दाखिल किया। जिस पर माननीय न्यायालय ने सुनवाई कर साक्ष्य के आधार पर 02.11.2020 को स्पष्ट स्थगन आदेश देते हुये बैक को न्यायालय मे उपस्थित होकर 6 जनवरी 2021 को जबाब देने का आदेश दिया। उसके बावजूद बैंक द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश की अवमानना कर लगातार वेन्डर्स इण्डिया के साथ द्वेशपूर्ण प्रक्रिया अपनाया गया। जिसके आधार पर वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार विनय शंकर राय ने 05.11.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां साक्ष्य के साथ शिकाय पत्र दिया। जिस पर जांच कर मंगलवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया।

खबरें और भी हैं...