
फोटो परिचय- सम्पूर्ण समाधान में मौजूद अधिकारीगण
उन्नाव(भास्कर)। 29 सितंबर को बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव की अधिसूचना लागू होने के बाद मंगलवार को यह पहला संपूर्ण समाधान दिवस था। इसमें सभी छह तहसीलों को मिलाकर जहां कुल 300 शिकायतें आईं। वहीं निस्तारण महज 15 का हो सका। शिकायतों के निस्तारण की हकीकत इसी बात से जानी जा सकती है कि डीएम की अध्यक्षता वाली सफीपुर तहसील में आईं कुल 75 शिकायतों के बीच महज तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका। सफीपुर तहसील सभागार में दोपहर 12 बजे पहुंचे डीएम रवींद्र कुमार के सामने फरियादियों में सर्वाधिक राजस्व के 33 प्रार्थनापत्र दिए। इसमें अधिकांश भूमि कब्जे को लेकर आई शिकायतों को पुलिस के साथ मिलकर निपटाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा रमेश चन्द्र तिवारी पुत्र रामनारायण तिवारी साल्हेगर ने बताया कि उसके नाम वरासत लेखपाल ईशु द्विवेदी ने डेढ़ वर्ष से नहीं की। जिस पर डीएम ने लेखपाल को फटकार लगाई।
समाधान दिवस में 15 मामले जिसमें अधिकांश मारपीट से संबंधित थे, पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने संबंधित अधिकारियों के हवाले कर समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। बांगरमऊ, हसनगंज, पुरवा, बीघापुर और सदर तहसील में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। यहां भी शिकायत निस्तारण की प्रगति लगभग न के बराबर रही। समाधान दिवस के अन्तिम समय पहुंची आइजी जोन लक्ष्मी सिंह का कहना था कि कोरोना काल उसके बाद चुनाव के कारण लंबे समय की शिकायतें बढ़ेंगी। जिन्हें समय से निस्तारित करें। वहीं उन्होंने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर मेड़, मारपीट, सहन के छोटे-छोटे मामलों पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी। कहना था कि यही छोटे मुद्दे पंचायत चुनाव में विकराल रूप धारण कर सकते हैं। इसलिए पैनी निगाह रखें।
संपूर्ण समाधान दिवस में रहे अनुपस्थित
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला गन्ना अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक, अधिशासी अभियंता सिचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता नलकूप आदि उपस्थिति नहीं रहे।
आंकड़ों में शिकायतें व निस्तारण
तहसील-शिकायतें-निस्तारित
सफीपुर-75-03
हसनगंज-48-02
पुरवा-50-03
बांगरमऊ-49-01
बीघापुर-37-01
सदर-41-05











