
जयपुर । राजस्थान में पहले निगम चुनाव, फिर पंचायत व जिला परिषद चुनावों की सरगर्मियों के बीच दीपोत्सव में आमजन की बेपरवाही कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारी पड़ गई है। बीते एक सप्ताह से राज्य के विभिन्न जिलों में हर दिन कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से घर जाने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है, जबकि महामारी के संक्रमण की जद में आकर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी कारण अब कोरोना के सक्रिय केसों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।
प्रदेश में दौसा को छोडक़र शेष 32 जिलों में मंगलवार शाम तक कोरोना के 2194 नए संक्रमित मिले। जबकि, विभिन्न अस्पतालों में इस महामारी से निजात पाने के लिए उपचार ले रहे 11 मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में इस महामारी के कुल संक्रमित 2 लाख 30 हजार 180 हो गए हैं। जबकि, कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 2089 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में मंगलवार शाम तक जयपुर, जोधपुर व सीकर में 2-2 तथा अजमेर, चूरु, करौली, कोटा व पाली जिले के अस्पतालों में संक्रमण का उपचार ले रहे 1-1 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जबकि, राजधानी जयपुर में प्रदेश के सर्वाधिक 484 नए संक्रमित मिले। जोधपुर में नए मरीजों का आंकड़ा 317 रहा। इसके अलावा, अलवर में 247, अजमेर में 180, कोटा में 147, बीकानेर में 122 नए मरीजों की वृद्धि हुई। इसी तरह, नागौर में 94, भरतपुर में 87, उदयपुर में 86, भीलवाड़ा में 67, पाली में 55, सवाई माधोपुर में 39, सीकर में 33, टौंक में 30, जैसलमेर में 25, झुंझुनूं में 23, डूंगरपुर में 20, झालावाड़ में 17, बूंदी में 16, चित्तौडग़ढ़ व जालोर में 15-15, करौली व चूरु में 11-11, श्रीगंगानगर व प्रतापगढ़ में 8-8, बांसवाड़ा, बारां व बाड़मेर में 7-7, धौलपुर व राजसमंद में 6-6, हनुमानगढ़ में 4 नए पॉजिटिव की वृद्धि हुई।
प्रदेश में मंगलवार शाम तक विभिन्न अस्पतालों से 1834 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। अब कोरोना के सक्रिय केस बढक़र 19 हजार 33 हो गए हैं। कोरोना के सर्वाधिक मामले जयपुर में 40 हजार 46 हो चुके हैं, जबकि जोधपुर में 34 हजार 92 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, पाली, उदयपुर, सीकर, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा व जालोर में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं।















