
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के सफल समापन के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंची चुकी हैं. दौरे पर भारत को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. सीरीज शुरू होने से पहले आज इस लेख में हम 4 ऐसे इंडियन बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर सबसे अधिक शतक लगाये हैं.
4) गौतम गंभीर- 2 शतक

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया ने खेली 17 पारियों में 49.86 की औसत और 82.37 की स्ट्राइक रेट से 748 रन बनायें हैं, जिसमे 2 शतक भी शामिल हैं.
गंभीर के आलावा सौरव गांगुली और शिखर धवन ने भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर 2-2 शतक लगायें हैं.
3) वीवीएस लक्ष्मण- 3 शतक

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हमेशा से वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन अद्भुत रहा था. लक्ष्मण ने 2000 से 2004 के बीच खेले 16 मैचों में 35.92 की औसत और 71.84 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगायें.
2) रोहित शर्मा- 5 शतक

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 30 मैचों में 53.12 की औसत और 90.58 की स्ट्राइक रेट से 1328 रन बनायें हैं. इस दौरान हिटमैन ने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाने का कारनामा भी किया हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर रोहित का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 171 रन रहा हैं.
1) विराट कोहली- 5 शतक

रोहित शर्मा की ही तरह विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया में 5 वनडे शतक लगाये हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेली पारियों में 50.17 की औसत और 88.49 की स्ट्राइक रेट से 1154 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 5 सैंकड़े जड़े हैं जबकि चार बार वह अर्धशतक लगाकर ही पवेलियन लौट गए हैं.














