डीएम ने पीएम आवास योजना के प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर किया रवाना


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद बिजनौर में एसईसीसी- 2011 सूची में छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को आवासीय सुविधा दिये जाने हेतु आवास प्लस पर उपलब्ध पात्र 13,324 परिवारों को आवासीय सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है। शासन के निर्देश पर प्रदेश में 16 नवम्बर 2020 से 22 नवम्बर 2020 तक आवास वीकध्सप्ताह मनाये जाने के निर्देष प्राप्त हुये हैं। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीते दिन जनपद बिजनौर के विकास भवन प्रांगण से जनपद के प्रत्येक विकास खंड में 1-1 आवासीय रथ वाहनों को जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रत्येक विकास खंड में वाहनों द्वारा जिस पर दोनों साईड में फलैक्सी हॉर्डिंग्स व साउंड सिस्टम लगाया गया है, लगातार भ्रमण कर ग्रामीण आम जनता एवं लाभार्थियों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। योजना की सम्पूर्ण जानकारी जैसे उनकी पात्रता क्या है, कितनी धनराशि कब और कैसे प्राप्त होगी, कितने क्षेत्रफल में आवास बनाया जायेगा तथा मनरेगा योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन से जो अतिरिक्त सहायता दी जायेगी उसका सम्पूर्ण विवरण फलैक्सी हॉर्डिंग्स पर अंकित कराकर एवं पम्पलैट के माध्यम से आम जनमानस एवं लाभार्थियों को जागरूक किया जायेगा।

आवास रथ भ्रमण के दौरान इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी लाभार्थी से अवैध तरीके से धन उगाही न करने पाये तथा यदि किसी के द्वारा ऐसा प्रयास किया जाये तो उसकी जानकारी सीधे मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक को दूरभाष के माध्यम से दी जाये। दूरभाष एवं मोबाईल नम्बर भी हॉर्डिंग्स एवं पम्पलैट पर अंकित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण वीपी श्रीवास्तव एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...