
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक जनपद की बदहाल अवस्था में पड़ी पुलिस चैकियों का लगातार सौंदर्य करण कराकर कायाकल्प करते आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित हनुमत पेदा चैकी का आज लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को फूल मालाएं व बुके भेंट किए।
पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह रविवार की सुबह थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ग्राम पेदा पहुंचे। ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को फूल मालाएं तथा बुके देकर उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित हनुमत पेदा चैकी का फीता काटकर लोकार्पण किया। एसपी ने इस मौके कहा कि हनुमत पेदा चैकी केवल एक ही गांव की चैकी नहीं बल्कि 22 गांव की चैकी है।
अब तक लोग इस चैकी को केवल एक ही गांव की चैकी मानते थे। उन्होंने कहा कि चैकी के खुलने से क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर बना रहेगा। साथ ही कोविड-19 की रोकथाम तथा मिशन शक्ति अभियान के पालन में काफी तीव्रता आएगी। चैकी का लोकार्पण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता की और उनके सुझाव लिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर लक्ष्मी निवास मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप कुमार गुप्ता, कोतवाल राजेश कुमार सोलंकी, चैकी इंचार्ज अभिलाश प्रधान तथा क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।











