
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजकुमार शर्मा को प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक कांति प्रसाद शर्मा को निरीक्षक अपराध चांदपुर, नूरपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार को थाना नहटौर, धामपुर में तैनात उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह को थाना स्योहारा, देवेंद्र सिंह को किरतपुर पुलिस लाइन, राजेंद्र कुमार को नजीबाबाद से नांगल, सुभाष धनकड़ को नगीना से प्रभारी चैकी फायरिंग हीमपुर दीपा, दीवाकर उपाध्याय को प्रभारी चैकी फायरिंग रेंज से थाना हीमपुर दीपा, कर्मजीत सिंह को प्रभारी कस्बा चांदपुर से प्रभारी कस्बा नगीना, धर्मेन्द्र गिरी को थाना नगीना से प्रभारी कस्बा चांदपुर, धीरज सिंह प्रभारी चैकी जलीलपुर से थाना किरतपुर, सतेंद्र सिंह उज्जवल को प्रभारी हरेवली से प्रभारी चैकी जलीलपुर, जोगेंद्र थाना नहटौर प्रभारी चैकी हरेवली, लोकेश कुमार से हीमपुर दीपा से प्रभारी चैकी जाफराबाद, सिरमरजीत कौर वरिष्ठ उपनिरीक्षक नजीबाबाद थाना नजीबाबाद, श्रीपाल सिंह को थाना नांगल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक नांगल, संदीप त्यागी को धामपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक धामपुर, रामचंद्र सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चांदपुर से प्रभारी चैकी भागूवाला, पुलिस लाइन में तैनात सतेंद्र कुमार मंडावली, वसीम अकरम थाना हल्दौर, मनफूल सिंह थाना कोतवाली देहात, प्रविंद्र कुमार तोमर को नहटौर, इरशाद अली को धामपुर, रामवीर शर्मा को स्योहारा, राजीव कुमार को किरतपुर तथा जसवीर सिंह को थाना शेरकोट में तैनात किया।











