
घिरोर/मैनपुरी- थाना क्षेत्र घिरोर के ग्राम न0 केहरी में स्थित बंजारा डेरा में बीती रात्रि दीपक की लौ से आग लग गयी। जिससे झोपड़ी में सो रहे बच्चे की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी व एक गम्भीर रूप से जलकर घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को संैफई अस्पताल भेज दिया व मृतक का पंचनामा भर शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र घिरोर के ग्राम न0 केहरी निवासी निजाम पुत्र अजमेरी 40 वर्ष मेहनत मजदूरी करता है व गाँव मंे झोपड़ी डालकर रहता है।

बीती रात्रि दीपक की लौ से अचानक छप्पर में आग लग गयी। जब तक झोपड़ी में मौजूद लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप अपना लिया। जैसे तैसे ग्रामीणों की मदद से आग में फंसे लोगों को निकाला गया। घर के बाकी सदस्य तो झोपड़ी से बाहर निकल आये लेकिन निजाम का 5 वर्षीय पुत्र इसराज झोपड़ी में ही रह गया।
उसके ऊपर जलता हुआ छप्पर भी गिर गया। जिसमें दबकर इसराज की मौके पर ही मौत हो गयी व छोटा भाई शौकीन डेढ़ वर्ष भी झुलस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग पर काबू हो जाने के बाद फायर बिग्रेड पहुँची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। झुलसे शौकीन को पुलिस ने संैफई अस्पताल में रेफर करवा दिया ।











