UP group c recruitment process in hindi: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अब थोड़ी और मेहनत करनी होगी। राज्य सरकार ने ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित (UP Non Gazetted Group C Post) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। अब यह प्रक्रिया थोड़ी और कठिन होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इन भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा में एक चरण और जोड़ दिया है। पहले राज्य के गैर-राजपत्रित ग्रुप सी के पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ एक परीक्षा ली जाती थी। उसी के आधार पर चयन होता था। लेकिन अब उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी।
अब जो उम्मीदवार इन पदों पर नियुक्ति पाना चाहते हैं, उन्हें पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) देनी होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर मुख्य परीक्षा (Main Exam) होगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी कर दिया है।
इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश ग्रुप सी (गैर-राजपत्रित) पदों के लिए परीक्षा प्रणाली में एक सरकारी आदेश के बाद बदलाव कर दिया गया है। नियुक्ति व कार्मिक के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकुल सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि अब इन भर्तियों के लिए दो स्तर की परीक्षा प्रणाली लागू होगी।
गौरतलब है कि राज्य में ग्रुप सी के पदों पर उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा भर्तियां की जाती हैं।