विधिक सचिव ने जिला एवं केंद्रीय कारागार का किया साप्ताहिक निरीक्षण


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर


भास्कर ब्यूरो वाराणसी। सोमवार को जिला कारागार वाराणसी व केंद्रीय कारागार वाराणसी में निरुद्ध विचाराधीन महिला व उनके साथ रह रहे 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देख रेख, खान-पान रहन-सहन व पुरुष बंदियों एवं उनकी स्थिति तथा लीगल एड क्लीनिक तथा कैदियों के हितों से संबंधित मामलों के संबंध में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी सुधा सिंह द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार के जेलर तथा विचाराधीन महिला व पुरुष उपस्थित रहे। जिन विचाराधीन बंदियों के वाद की पैरवी करने वाला कोई नहीं है, उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी को अग्रसारित करने हेतु तथा अन्य मामलों में तथा धारा 436 ए के अंतर्गत जो निरुद्ध हैं, उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जिला कारागार वाराणसी को निर्देशित किया गया। उपस्थित कैदियों को निशुल्क विधिक सहायता तथा विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा विशेष रूप से चयनित योजनाओं की स्थिति तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी बंदियों को मास्क लगाने तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने तथा साफ सफाई से रहने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कारागार वाराणसी में वर्तमान में कुल बंदी 2123 हैं, जिसमें पुरुष 2026 व महिला बंदी 97 हैं। (महिला बंदी के साथ 8 बच्चे हैं) माह दिसंबर 2020 में दिनांक 19-12-2020 को आयोजित होने वाली ई-जेल लोक अदालत’ के माध्यम से वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु भी बंदियों को जागरूक किया गया। सोमवार को ही इसके साथ ही साथ केंद्रीय कारागार वाराणसी का भी साप्ताहिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना गया उनके निवारण हेतु सुझाव दिए गए कोविड-19 की सुरक्षा हेतु बंदियो एवं जेल प्राधिकारी से सैनिटाइजेशन मास्क व अन्य बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आगे के लिए इस महामारी से बचाव हेतु सभी को यथोचित उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया।

केंद्रीय कारागार में स्थित चक्र नं-3 अस्पताल एवं चक्र नं-5 का भी निरीक्षण विधिक सचिव द्वारा किया गया एवं वहां उपस्थित बंदियों से उनका हालचाल लिया गया और उनके स्वास्थ्य व समस्याओं के निराकरण के बाबत अभिलंब कार्यवाही करने हेतु जेल के अधिकारियों को आदेशित किया गया। केंद्रीय कारागार वाराणसी में कोविड-19 के 91 स्टॉफ का व 91 बंदियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जिनमे सभी का एंटीजन टेस्ट निगेटिव था और आरटी एवं पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दो दिन बाद आने की जानकारी जेल प्राधिकारियों द्वारा दी गयी। केंद्रीय कारागार वाराणसी में वर्तमान में कुल 1722 बंदी निरुद्ध हैं।

खबरें और भी हैं...