आस्थावान भक्तों ने आंवला नवमी पर की मंदिर परिक्रमा

रुपईडीहा/बहराइच। सोमवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर की परिक्रमा कर प्रसाद ग्रहण किया।सुबह 06 बजे से मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ से प्रारंभ होकर मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण किया गया ।इसके पूर्व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग आरती में शामिल हुए।परिक्रमा मार्ग में लोग सीताराम नाम का जाप करते हुए श्रद्धा पूर्वक परिक्रमा करते देखे गए।कुछ लोगो ने सपरिवार आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन व प्रसाद ग्रहण किया।प्रमुख रूप से सीताराम अग्रवाल, दुर्गेश बरनवाल,महेश मित्तल, नरेश मित्तल,मुकेश अग्रवाल, श्री चंद कसौंधन, संतोष कसौंधन, नरेश बरनवाल,जनार्दन अग्रवाल, रामनिवास कसौंधन,सोनी बरनवाल, विद्या अग्रवाल, व मीरा बरनवाल आदि लोग महंत भगवान दास के नेतृत्व में परिक्रमा करते देखे गए।

खबरें और भी हैं...