
बेतरतीब रोड पर जाम लगाते ऑटो रिक्सा व छोटे-बड़े वाहन राहगीरों के लिए बन चुके हैं परेशानी का सबब
जरवल पुलिस चौकी पर साहब को सलाम ठोक कर डग्गामार वाहनों के ड्राइवर तेज हॉर्न बजा कर फैलाते हैं ध्वन प्रदूषण
चित्र परिचय – जरवल के हाइवे पर बेतरतीब खड़े आटोरिक्सा व अन्य छोटे बड़े डग्गामार वाहन
जरवल/बहराइच। कस्बे के हाइवे पर जाम लगाते ऑटो रिक्सा के साथ छोटे-बड़े वाहन राहगीरों के लिए मुशीबत का सबब बन चुके हैं ऊपर से जरवल पुलिस चौकी से जब ये डग्गामार वाहन गुजरते हैं तो साहब को सलाम ठोक कर तेज हॉर्न बजा कर ध्वन प्रदूषण ऊपर से फैलाते हैं जिस कारण आए दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाए भी हो रही है जिससे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम यहाँ कोई मायने नही रखता।बताते चले जरवल कस्बा मे सप्ताह मे शुक्रवार व सोमवार को सप्ताहिक बाजार भी लगती है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की भीड़ यहाँ काफी रहती है लेकिन हाइवे पर रोड जाम को लेकर लोगो को सड़क पार करना टेढ़ी खीर हो जाता है इलाकाई लोगो ने पुलिस प्रशासन से माँग की है कि हाइवे से बाजार के अन्दर जाने वाले मार्ग पर से डग्गामार वाहनों को खड़े होने पर प्रतिबन्ध लगवा दे ताकि आय दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।










