डीएम के आदेश पर एसडीएम ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

नानपारा /बहराइच l डीएम शंभू कुमार के निर्देश पर नानपारा के एसडीएमआईएस सूरज पटेल ने विकासखंड बल्हा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नानपारा एवं नगरपालिका का निरीक्षण किया l इस दौरान एस डी एम आई एस  सूरज पटेल ने  पाया कि एक महिला कर्मी के स्थान पर उसके पुत्र के हस्ताक्षर हैं और वाह मदारत है इस पर नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण के निर्देश दिए इसके अलावा कर्मचारी एवं बीडीओ उपस्थित मिले l

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के निरीक्षण में एसडीएम ने पाया कि वार्ड बॉय नरेश कुमार, सुभाष सिंह ,डॉ आर के मिश्रा, डॉ वीके ठाकुर, महिला डॉक्टर अर्चना गुप्ता एवं चंदन कुमार ई सी जी अनुपस्थित पाए गए शेष अन्य लोग उपस्थित मिले एसडीएम ने अनुपस्थित सभी लोगों का एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण का निर्देश दिया इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व्यवस्था सही पाई गई l नगर पालिका परिषद नानपारा के निरीक्षण में लगभग सभी लोग उपस्थित मिले सुरेश कुमार चपरासी अनुपस्थित पाया गया जिस का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण  के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए एसडीएम के निरीक्षण से ब्लॉक, स्वास्थ्य केंद्र एवं पालिका में हड़कंप की स्थिति रही l

खबरें और भी हैं...