गैंगस्टर व उसके साथियों पर शिकंजा, 20 करोड़ की संपत्ति जब्त


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पांडेय के आदेश पर शेरकोट के गैंगस्टर माफिया वकील कुरैशी पर की बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसकी और उसके साथियों की लगभग 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस की कार्रवाही से सक्रिय अपराधियों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस कार्रवाही की नगर के लोगों ने प्रशंसा की है।


जिला मजिस्ट्रेट रमाकांत पांडे के आदेश पर मंगलवार को एडीएम (प्रशासन) विनोद कुमार गौड व अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने अफजलगढ़ सीओ सुनीता दहिया, थानाध्यक्ष अनुज तोमर व भारी पुलिस बल के साथ थाना शेरकोट क्षेत्र के मौ0 अफगानान पहुंचकर ढोल बजाकर मुनादी कराते हुए गैंगस्टर वकील कुरैशी, उसके साथी शमीम, ईदरीस पर कार्रवाही करते हुए इनकी 20 करोड़ 33 लाख 62 हजार 116 रूपये की संपत्ति जब्ती करण करने की कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाही से सक्रिय अपराधियों में हड़कम्प मच गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने बताया कि वकील कुरैशी एक शातिर किस्म गिरोहबंद अपराधी है जिसके खौफ से लोगों में हर समय दहशत का महौल बना रहता है। लोगो को डरा धमकाकर अवैध वसूली करना इसका पेशा है इसने अपने साथी शमीम व ईदरीस के साथ मिलकर कारोडो रुपए की संपत्ति अर्जित कर रखी है इसी के चलते समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1988 की धारा-14 (1) के तहत इन अपराधियों पर कुर्की की कार्रवाही की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा किसी भी गैंगस्टर अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा।

खबरें और भी हैं...