
शहजाद अंसारी
बिजनौर। राशन डीलर के खिलाफ गांव स्वाहेड़ी बुजुर्ग की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाही की मांग की है। दिया। महिलाओं का आरोप है कि राशन डीलर ने गलत तरीके से अपने परिवार वालों व अन्य अपात्रों लोगो के राशन कार्ड बनवा रखे हैं। जिनके राशन कार्ड हैं, उनको मानक से कम राशन वितरित किया जाता है। विरोध करने पर राशन डीलर गालिया देता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है।
कई बार शिकायत की गई उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव में जांच को गई विभागीय टीम राशन डीलर से हमसाज है इस कारण कोई कार्रवाही नहीं की। गांव वालों ने राशन डीलर को हटाने तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुष्पा देवी, सुधा शर्मा, मंजू शर्मा, बेबी, संगीता देवी, गीता, अनुराधा, कलिराम, यशोदा देवी आदि मौजूद रहे। जिला पूति अधिकारी मनीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बना दी गई है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी।










