शाखा प्रबंधक बनकर बैंक खाते में करा लिया 1.5 लाख ट्रांजेक्शन, पीड़ित बैंक मित्र ने थाने में लगाई गुहार



भास्कर ब्यूरो वाराणसी-जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के वेसहूपुर गांव मे बैंक मित्र को फोन कर स्वयं को बैंक मैनेजर बताते हुए बैंक खाते से 1.5 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन करा लिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।

जानकारी के अनुसार बेसहूपुर गाँव का निवासी बबलू मौर्य  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मित्र है जो पचवार गांव के पास मिनी बैंक चलाता है। रविवार को दोपहर मे बबलू मौर्य के मोबाइल पर अज्ञात युवक ने फोन कर अपने को यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा सेवापुरी का बैंक मैनेजर बताते हुए कहा कि हमे कुछ पैसों की जरूरत है और आप मेरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए सोमवार को बैंक खुलने पर हम आपके खाते में पुनः पैसा भेज देंगे।

फोन करने वाले जालसाज के बहकावे में आकर बबलू मौर्य ने जालसाज के द्वारा बताये हुए बैंक खाता नंबर में 5 बार में डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया।बैंक मित्र को उस समय शक हुआ जब तीन बार एक ही खाते में और दो बार अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कराया गया। पीड़ित बैंक मित्र ने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक सेवापुरी को दी। साथ ही पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर मंगलवार को अज्ञात जालसाज  के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

खबरें और भी हैं...