VIDEO : संदिग्ध परिस्थितियों में मामा भांजे की कुएं में डूबकर मौत

फखरपुर/बहराइच l मंगलवार देर रात जनपद बहराइच में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक मामा और मासूम भांजे कि कुएं में डूब कर मौत हो गई।

https://youtu.be/nlpbB1t6ElY


घटना के अनुसार थाना फखरपुर के ग्राम हैबतपुर निवासी 36 वर्षीय युवक अशोक अपने 06 वर्षीय भांजे आदित्य को मंगलवार शाम लगभग 8 बजे घुमाने ले गया था। अंधेरा होने के कारण रास्ते मे असंतुलित होकर दोनों मामा भांजे एक कुंए में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस कि मदद से दोनो को कड़ी मशक्कत के बाद कुंए से बाहर निकाला गया। हालत नाजुक होने पर दोनो को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दूसरी ओर इस अप्रत्याशित घटना से पूरा गांव  सदमे में है।

खबरें और भी हैं...