
सुधर जाओ वर्ना काम नहीं तो दाम नहीं : महेश कुमार कैथल
कैसरगंज के सीएचसी, ब्लॉक मुख्यालय व तहसील में अनुपस्थित कर्मचारियों से मांगा गया स्पस्टीकरण मचा हड़कंप
चित्र परिचयः 001- सीएचसी कैसरगंज का निरीक्षण करते एसडीएम महेश कुमार कैथल व मौजूद सीएचसी अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह
कैसरगंज/बहराइच l एसडीएम महेश कुमार कैथल ने सीएचसी कैसरगंज का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान 4 चिकित्सक सहित 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने सीएचसी में हो रही घोर लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक डॉ एन के सिंह को व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने सीएचसी कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो पता चला कि चिकित्सालय में तैनात डॉ अनिल कुमार 21 नवंबर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं ।वहीं डा0 रागिनी सिंह 14 नवंबर से लगातार अनुपस्थित हैं। चिकित्सक डा0 जुहेब काजमी व डॉ जे0पी0 वर्मा भी अनुपस्थित मिले। वरिष्ठ लिपिक संजय कुमार तिवारी व लिपिक अखिलेश शुक्ला 23 नवंबर से अनुपस्थित मिले स्टाफ नर्स सगुफ्ता खानम 23 नवम्बर से शिवानी 24 नवंबर से व शानू प्रिया 21 नवंबर से लगातार अनुपस्थित मिली।एएनएम शिव देवी भी 24 नवम्बर को मौजूद नही मिली। एसडीएम श्री कैथल ने लगातार चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम श्री कैथल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।










