
सहकारिता मंत्री के हाथों स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थिति बीआरसी केंद्र पर स्वेटर बितरण समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे। श्री वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरवात की
स्कूली बच्चों ने माँ की वंदना के साथ भक्ति गीत गाए और योगा की कला दिखाई जिसपर मंत्री जी ने प्रेरित होकर दिव्यांग बालक दिव्यांसु को 21सौ रुपये नगद पुरूस्कार व अच्छी गायकी में तरन्नुम को 2100 रुपये देकर हौशला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन कवि शिक्षक सन्तोष सिंह ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोषी राणा ने कैबनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया इस मौके पर राष्टीय अस्त्र पर ऑनलाइन खेल प्रतियोगिता में विजयी 17छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया
, कैबनेट मंत्री व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया बच्चे देश के भविष्य है बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ योगा खेल गीत की जो जानकारी शिक्षकों द्वारा दी जा रही है यह बहुत अच्छी पहेल है हम इनके अच्छे भविष्य की कामना करते है।इस मौके पर कैबनेट मंत्री जनसम्पर्क अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह थाना एसओ श्रीप्रकाश तिर्पाठी खण्ड सन्तोषी राणा, निजमुदिन अंसारी सुभाष वर्मा, बिलाल अंसारी ,सुरेन्द्र गौड़,निरंकार सिंह,सुरेस पाल बाबु लाल मौर्य ,यग्वेंद्र, पूजा, वीरेंद्र पाल राजेस वर्मा,असीस सिंह धीरेन्द्र, मधुलिका चौधरी, प्रिया अनिता,जनकराज सिंह मनोज सिंह,विनय उपाध्याय, कमलेश गौड़,विजय बहादुर सिंह,अम्बिका वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










