सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड ने प्रदेश के कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा पर लिखी पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का किया अनावरण

माटी से मुकुट तक पुस्तक के लेखक के अवधेश कुमार वर्मा

अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बहराइच सांसद तथा बलहा विधायिका रहीं मौजूद

मोतीपुर/बहराइच l मिहीपुरवा के सर्वोदय इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सहकारिता मुकुट विहारी वर्मा के जीवन पर आधारित पुस्तक माटी से मुकुट तक के मुख्य पृष्ठ के अनावरण का कार्यक्रम पुस्तक के लेखक अवधेश कुमार वर्मा के द्वारा उपजा के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड तथा विशिष्ट अतिथि बलहा विधायिका सरोज सोनकर रही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रमाकांत पाठक तथा अध्यक्षता हरी प्रसाद गुप्ता ने किया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत महिला सशक्तिकरण गीत भाषण आदि प्रस्तुत कर सभी को अभीभूत किया बलहा विधायिका ने अपने संबोधन में महिलाओं की सुरक्षा तथा नारी के सम्मान और शिक्षा पर अपनी बात कही l

सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड ने अपने साथी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट विहारी वर्मा के जीवन पर आधारित पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का अनावरण करते हुऐ लेखक तथा सहयोगी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुकुट विहारी वर्मा के जीवन पर आधारित यह पुस्तक जिसमें एक गांव का गरीबी में पला बढा साधारण परिवार का बालक जो अपनी शुरुआत संघ के एक साधारण कार्यकर्ता से तय करके किस प्रकार से प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री तक पंहुचता है लोगों के लिए एक आशा की किरण होगी मुझे आज अपने वरिष्ठ साथी जिनके साथ हमने सांसद तक का मुकाम हासिल किया उनके जीवन पर आधारित पुस्तक के मुख्य पृष्ठ का अनावरण मेरे जीवन का यादगार पल होगा

कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में उपजा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ सांसद प्रतिनिधि डा आनंद कुमार गोंड बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल कैबिनेट मंत्री के भाई सीताराम वर्मा, सुभाष वर्मा श्रवण कुमार मदेशिया मनोज यादव धीरज गोंड सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता एवं मिहीपुरवा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...