UPPSC Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के 328 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरार, रिसर्च ऑफिसर, यूपी पुलिस रेडियो सर्विस में रिक्त पदों पर निकाली गई है। आवेदन करने के लिए यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं।
Click Here For download Official Notification
यूपीपीएसी के फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है। उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इन्तजार न करें, अंतिम तिथि के नजदीक सर्वर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि– 24 नवंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि– 24 दिसंबर 2020
एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि– 21 दिसंबर 2020
रिक्तियों का विवरण
यूपी पुलिस रेडियो सर्विस – 2 पद
यूपी के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर – 128 पद
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 3 पद
विभिन्न स्पेशियेलिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर – 61 पद
राज्य के गवर्नमेंट होम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरार –130 पद
रिसर्च ऑफिसर – 4 पद
आवेदन शुल्क
अब आते हैं आवेदन शुल्क पर. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपए तय किया गया है। वहीं एससी एससटी वर्ग के लिए शुल्क 25 रुपए है और पीएच श्रेणी के लिए भी शुल्क 25 रुपए ही है।
Age limit
इन पदों के आयु सीमा 26 से 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अपने सभी शैक्षणिक और जरुरी दस्तावेज स्कैन करके सेव कर लेवें।
How To Apply For UPPSC Recruitment 2020
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए भर्ती से संबंधी लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही नई टैब में रिडाइरेक्ट किया जाएगा। यहां अप्लाई नाउ पर क्लिक करें और आवेदन में मांगी गई जानकारी सही से भरें। आवेदन भरे जाने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन का फाइनल सबमिशन करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लेवें।