
भारत के होनहार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने के बाद सुर्ख़ियों में आये थे. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिल गया, जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं.

हार्दिक की ऑलराउंडर क्षमता किसी भी टीम के फायदे का सौदा हैं, पारी के अंत में तेज-तर्रार पारी खेलनी हो या जरुरत की समय टीम को विकेट दिलाने हो, इस खिलाड़ी ने हमेशा अच्छा काम किया हैं हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हाल में खेली गयी सीरीज में वह बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेले और भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरे.
दरअसल हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलना हमेशा काफी रास आता हैं, उनका जब भी कंगारू गेंदबाजों का सामना हुआ है तो उन्होंने अपने बल्ले से छाप छोड़ी हैं, हाल में खत्म हुई सीरीज में भी ऐसा हो हुआ. पांड्या ने 3 पारियों में 105 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 210 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या का वनडे करियर

हार्दिक पांड्या ने अपने वनडे करियर में खेले 57 मैचों की 41 पारियों में 34.32 की औसत और 115.43 की स्ट्राइक रेट से 1167 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 92 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 6 अर्धशतक लगाये हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक का रिकॉर्ड हैं शानदार

हार्दिक पांड्या ने अपने छोटे से वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 9 मुकाबले खेले हैं, जबकि उन्हें 8 बार बैटिंग का मौका मिला हैं, जिस दौरान उन्होंने 68.57 की औसत और 115.94 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाये हैं.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार्दिक का औसत उनके करियर के औसत से दोगुने से भी ज्यादा हैं जबकि करियर के 6 अर्धशतक में से 4 अर्धशतक कंगारू टीम के खिलाफ आये हैं. हार्दिक के ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद हैं.












