जानें कोहली ने 2008 के बाद से किस साल में लगाए है सर्वाधिक ODI शतक, 2020 में हुआ सबसे बुरा हाल

भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. फॉर्मेट कोई भी इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से युवाओं के लिए एक उदहारण सेट किये हुए हैं. दुनियाभर के युवा बल्लेबाज कोहली को प्रेरणादायक मानते हैं.

2008 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी खिलाड़ी ने सिर्फ 12 वर्षों के करियर में ऐसे मुकाम हासिल किये हैं, जिसके करीब पहुंचना भी एक बड़ी उपलब्धि हैं. दाए हाथ के दिग्गज ने सिर्फ 251 वनडे मैचों की 242 पारियों में 59.31 की औसत और 93.24 की स्ट्राइक रेट से 12040 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 43 वनडे शतक और 60 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया हैं. इस खिलाड़ी ने 2008 में डेब्यू किया था और इसी साल उन्होंने 5 मैचों में 1 अर्धशतक सहित सिर्फ 159 रन बनाए थे.


साल 2009 में भी वह लगातार टीम से अंदर बाहर रहे हालाँकि उन्हें 10 मैच खेलने को मिले, जिस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगातार दुनियाभर में अपनी प्रतिभा दिखा दी. इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं.


पिछले एक दशक में कोहली ने 40 से अधिक शतक लगाये हैं और लगातार 11 सालों तक कम से कम एक वनडे शतक जरुर लगाया हैं हालाँकि 2020 में उनकी ये स्ट्रीक टूट गयी हैं. दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण दुनिया थम गयी थी. जिसके कारण भारत ने इस साल सिर्फ 9 वनडे खेले, जिस दौरान कोहली ने 47.88 की औसत और 5 अर्धशतको की मदद से 431 रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा हैं.

देखें 2009 से प्रत्येक वर्ष कोहली ने कितने शतक लगाए

मैचरनसर्वोच्च स्कोरशतकवर्ष
1032510712009
2599511832010
34138111742011
17102618352012
341286115*42013
211054139*42014
2062313822015
10739154*32016
26146013162017
141202160*62018
26137712352019
94318902020

खबरें और भी हैं...