
टी20 फॉर्मेट की शुरुआत के बाद से क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज ज्यादातर से छक्के लगाने की कोशिश करने लगे हैं. अब खिलाड़ी मैच की पहली गेंद से ही छक्का लगाने में नहीं हिचकिचाते हैं. यही कारण हैं कि अब 20 ओवरों के फॉर्मेट में आसानी से 200+ रन बनाने लगे हैं. जबकि वनडे मैचों में 300 का आंकड़ा छूना साधारण बात हो गयी हैं.
भारतीय टीम के लिए 2020 मिलाजुला रहा हैं. टीम को टी20 फॉर्मेट में कोई नहीं हरा पाया हैं जबकि वनडे में टीम को कीवी और ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध हार का मुंह देखना पड़ा हैं. आज इस लेख में हम 2020 में वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप 4 इंडियन बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
रोहित शर्मा- 6 छक्के

भारत के हिटमैन रोहित शर्मा इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. रोहित ने इस साल सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिस दौरान उन्होंने 57 की औसत और 91.44 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 6 छक्के भी लगाये हैं.
हार्दिक पांड्या- 6 छक्के

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लम्बे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 वनडे मैचों की सीरीज से वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने सिर्फ 3 मैचों में 105 की औसत और 2 अर्धशतक की मदद से 210 रन बनाए हैं, जिसमे 6 छक्के भी लगाये थे.
रवीन्द्र जडेजा- 8 छक्के

ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के लिए ये साल ड्रीम रहा हैं. आईपीएल, वनडे और अंतराष्ट्रीय टी20 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से धमाल मचाया हैं. यही कारण हैं कि दिग्गजों की इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. जडेजा ने 9 मैचों की 7 पारियों में 55.75 की औसत और 98.67 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतक और 8 छक्के शामिल हैं.
केएल राहुल- 16 छक्के

भारत के होनहार विकेटकीपर केएल राहुल ने 2020 में भारत के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 9 मैचों में 55.37 की औसत और 106.23 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मौजूदा वर्ष में 16 छक्के जड़े हैं













