टी20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

भारत की टीम टी20 फॉर्मेट में काफी मजबूत मानी जाती हैं. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को हराना कभी आसान नहीं रहा हैं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे टी20 में जीत के साथ भारत ने लगातार 10वीं जीत अपने नाम कर ली हैं. इस जीत के दौरान शिखर धवन ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया और एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़कर टी20I फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले इंडियन बन गए हैं.

आज इस लेख में हम टी20I फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 इंडियन के बारे में जानेगे.

5) सुरेश रैना- 1604

Suresh Raina Becomes First Indian To Record 8000 T20 Runs | Cricket News


पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को सभी को हैरान करते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालाँकि इससे पहले इस खिलाड़ी कई बड़े मुकाम हासिल किये हैं. रैना ने 78 टी20 मैचों की 66 पारियों में 29.16 की औसत 134.79 की स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए हैं. रैना ने टी20I में एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाये हैं.

4) एमएस धोनी- 1617 रन

In stats: MS Dhoni into record books after game-changing heroics in Cuttack  T20 vs SL


भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. धोनी ने अपने अंतराष्ट्रीय टी20 में खेले 98 मैचों की 85 पारियों में 37.6 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं.

3) शिखर धवन- 1641 रन

Shikhar Dhawan's 92 powers India to a six-wicket win over West Indies in  3rd T20I - The Economic Times


अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने सिर्फ 63 मैचों की 61 पारियों में 28.29 की औसत और 128.20 की स्ट्राइक रेट से 1641 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 92 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

2) रोहित शर्मा- 2773 रन

India vs Bangladesh, 2nd T20I: Rohit Sharma guides India to  series-levelling win | Cricket News - Times of India


भारत के हिटमैन रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतराष्ट्रीय टी20 करियर में खेले 108 मैचों की 100 पारियों में 32.24 की औसत और 138.79 की स्ट्राइक रेट से 2773 रन बनाए हैं, जिसमे सबसे अधिक 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं.

1) विराट कोहली- 2843 रन

Drawn T20I series a fair reflection of how India and Australia played, says  Virat Kohli


भारत के कप्तान विराट कोहली अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दिग्गज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले 84 मैचों की 78 पारियों में 49.87 की औसत और 138.41 स्ट्राइक रेट से 2843 रन बनाए हैं, जिसमे 24 अर्धशतक लगाये हैं

खबरें और भी हैं...