टी20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खब्बू भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल 2020 किस समाप्ति के तुरंत बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस दौरे की शरूआत वनडे फॉर्मेट से हुई हालाँकि पहले दो मैचों में टीम का हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन टी20 सीरीज की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की. दरअसल कोरोना कारण भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के आलावा अन्य कोई टूर्नामेंट नहीं खेला था, जिसके खिलाड़ियों निश्चित रूप से खिलाड़ियों से इस फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.

आज इस लेख में हम अंतराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खब्बू बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

5) ऋषभ पंत – 410 रन

ODI और टी20I टीम से बाहर हुए ऋषभ पन्त, ट्वीटर पर नाराज़ फैन्स ने BCCI को  लताड़ा


भारत के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2020 में सधारण प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 में नहीं चुना गया था. पंत ने 27 मैचों के टी20 करियर में 20.5 की औसत और 122.02 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं.

4) गौतम गंभीर- 932 रन

टी20I डेब्यू मैच में 0 पर आउट होने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 की जीत के नायक रहे थे, इस खब्बू बल्लेबाज ने फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. गंभीर ने 37 टी20 मैचों की 36 पारियों में 27.41 की औसत और 119.03 की स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए हैं, जिसमे 7 अर्धशतक शामिल हैं.

3) युवराज सिंह- 1177 रन

Bad Run In World T20 Final Was Always At Back Of My Mind: Yuvraj Singh - टी-20  की वो धीमी पारी हमेशा मेरे जेहन में रहीः युवराज | Patrika News


पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को सिमित ओवर क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता हैं. 2007 में टी20 मैच के एक ओवर 6 छक्के लगाने वाले सिंह ने 58 मैचों की 51 पारियों में 28.02 की औसत और 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं. युवी ने इस फॉर्मेट में कुल 8 अर्धशतक भी लगाये हैं.

2) सुरेश रैना- 1604 रन

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने नीदरलैंड में किया अभ्यास |  CricketCountry.com हिन्दी


पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को सभी को हैरान करते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालाँकि इससे पहले इस खिलाड़ी कई बड़े मुकाम हासिल किये हैं. रैना ने 78 टी20 मैचों की 66 पारियों में 29.16 की औसत 134.79 की स्ट्राइक रेट से 1604 रन बनाए हैं. रैना ने टी20I में एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाये हैं.

1) शिखर धवन- 1641 रन


अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने सिर्फ 63 मैचों की 61 पारियों में 28.29 की औसत और 128.20 की स्ट्राइक रेट से 1641 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने 92 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. 

खबरें और भी हैं...