शिक्षक संघ ने प्रवक्ता पर मुकदमा दर्ज होने पर जताया रोष


शहजाद अंसारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की बैठक में चांदपुर की हिन्दी प्रवक्ता ऋतुबाला रस्तोगी को झूठे केस मे फसाये जाने पर रोष जताते हुये पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जाचं कर दर्ज मुकदमे को वापस कराया जाये। साथ ही प्रवक्ता का उत्पीडन होने पर शिक्षको ने सड़को पर उतरकर प्रर्दशन की चेतावनी दी है।


धामपुर के आरएसएम इंटर कालेज में गुरुवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री विनोद कुमार ने कहा कि वैदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर की हिंदी प्रवक्ता ऋतुबाला रस्तौगी को षड्यंत्र के तहत एक झूंठे केस में फंसाया गया है। वह संगठन की सम्मानित प्रवक्ता तथा शिक्षा जगत से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता है। इसलिए कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने ऋतुबाला रस्तौगी को झूंठे केस में फंसाये जाने की घोर निन्दा की।

तथा संगठन के माध्यम से सभी शिक्षको ने पुलिस प्रशासन से सही विवेचना कर ऋतुबाला रस्तौगी के विरुद्ध लिखाये गये झंठे मुकदमे को वापस लिये लाने की मांग की। इसके साथ ही मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो शिक्षकों ने आन्दोलन की भी चेतावनी दी। बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार देवरा (शाखा अध्यक्ष) तथा संचालन विजय पाल सिंह (शाखा मंत्री) ने किया। बैठक में देवराज सिंह, राकेश सिंह, चेतन कुमार, अतुल कुमार, असित कुमार, अरविंद कुमार, सुनील राजपूत, एकता विश्नोई, आदेश कुमारी, पुष्पा गहलोत, नीरज, गायत्री देवी, पुष्पराज सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...