
मुहम्मदाबाद से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम को मुहम्मदाबाद मुजफ्फरनगर स्थानांतरण होने से बिदाई दी गयी। ज्ञात हो की विनय गौतम का स्थानांतरण बुधवार को मुहम्मदाबाद से मुजफ्फरनगर के लिए हो गया है।आपका एक वर्ष का मुहम्मदाबाद का कार्यकाल बहुत ही सफल रहा।

पिछले वर्ष दिसम्बर में आप मुहम्मदाबाद के सी ओ बनाये गये थे।आप अत्यन्त सरल सहज एवं खुशमिजाज ब्यक्ति है।पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुहम्मदाबाद में विनय गौतम को बुके एवं माल्यार्पण कर सजल नेत्रों के साथ बिदाई दी गयी। इस बिदाई कार्यक्रम के अवसर पर कोतवाल मुहम्मदाबाद अशेष नाथ सिंह.एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द के प्रबन्धक अब्दुल कादिर खान.यशवंत सिंह प्रबन्धक आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचंवर.भाजपा नेता मुहम्मदाबाद दिनेश वर्मा.भा ज पा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्ना. थानाध्यक्ष बरेसर संजय कुमार मिश्रा.विकास राय प्रभु जी पत्रकार आनन्दी त्रिपाठी.पत्रकार गोपाल यादव.पत्रकार यशवन्त सिंह समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।










