BSNL अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाई नया प्लान, अभी पढ़े ये काम की खबर

क्या आप कॉल न लगने या वॉइस ब्रेक होने जैसी समस्याओं से परेशान हैं. तो अब आपकी ये मुश्किलें आसानी से दूर हो सकती हैं. बस आपको पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL का खास सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी (Public sector telecom company) बीएसएनएल (BSNL) ने सेटेलाइट आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) उपकरण सेवा की गुरुवार को शुरुआत की है. कंपनी की इस सेवा का उपयोग देश की समुद्री सीमा (maritime boundary) के भीतर कहीं भी उन स्थानों पर किया जा सकता है जहां मोबाइल टावर (mobile towers) नहीं है वहीं भी. ऐसे में कंपनी की सर्विस पहले की तुलना में काफी बेहतर हो जाएगी.

इस सेवा की शुरुआत की गई This service was launched
BSNL की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि ये दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी नेटवर्क (satellite-based IoT network) है. इस सेवा को अमेरिका की स्काइलो (America Skylo) के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है. स्काइलो ने भारत (India) में इस्तेमाल के लिए इन उपकरणों को तैयार किया है. 

प्रत्येक इकाई की कीमत 10,000 रुपये है Each unit costs Rs 10,000
बीएसएनएल के चेयरमैन (BSNL Chairman) और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार (P.K. Purwar) ने कहा कि स्काइलो के उपकरणों को सिर्फ यह सरकारी कंपनी (government company) ही उपलब्ध कराएगी. इसकी प्रत्येक इकाई की कीमत 10,000 रुपये है. इस चौकोर आकार के उपकरण को ग्राहक देशभर में कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने स्मार्टफोन (smartphones) से कनेक्ट करके कम्यूनिकेशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्काइलो 2021 में कोविड-19 के टीके (Covid-19 vaccine) के प्रभावी वितरण के लिए लॉजिस्टिक क्षेत्र (logistics sector) को अहम आंकड़े उपलब्ध कराने में भी मदद करेगी.

कंपनी प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाई नया प्लान Company brings new plan for prepaid customers
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आपके लिए सबसे फायदेमंद और अफॉर्डेबल प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) लेकर आया है. BSNL अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लाता रहता है. बीएसएनल इस बार 250 रुपए से कम में हर दिन के लिए 3 GB डेटा प्लान लेकर आया है. हालांकि, प्राइवेट कंपनी 3 GB डेटा हर दिन के लिए 400 रुपए और उससे ज्यादा के प्लान ऑफर करती है. कंपनी के इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 30 दिन के लिए तय की है. लेकिन यूजर्स के सबसे खुशी की बात ये है कि फिलहाल एक प्रमोशनल ऑफर के तहत STV 247 को 40 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया गया है. जिसका मतलब है की यूजर्स को  इस रिचार्ज पैक में 40 दिनों के लिए 120 जीबी डेटा मिलेगा. जबकि दूसरी कंपनियां इस दाम में 50 जीबी से भी कम डेटा ऑफर कर रही हैं. जल्दी इस ऑफर का मजा ले क्योकिं, STV 247 के साथ यह प्रमोशनल ऑफर 30 नवंबर, 2020 तक वैलिड है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक