
– अलाव जलाने के मामले में कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने रात्रि 09.30 बजे के करीब जब रोड़वेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इटावा अड्डा, तांगा स्टैंड पर सर्दी में खुले आसमान के नीचे सड़क के किनारे रात गुजार रहे गरीब, असहाय, बेघर लोगों को कंबल उपलब्ध कराए तो ठंड में सिकुड़ रहे व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी दिखी। उन्होंने शहर के मुख्य चैराहों का भ्रमण कर ठंड से बचाव हेतु जलाए जा रहे अलाव, अस्थाई, स्थाई रूप से बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आदेशित किया कि खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में रजाई, गद्दे उपलब्ध रहें, मुख्य चैराहों पर नियमित रूप से अलाव जलंे, रेन बसेरों के आस-पास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब, असहाय, निराश्रित की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, मानव सेवा सबसे बड़ा कोई धर्म नहीं है, गरीब की सेवा करने से मन को संतुष्टि मिलती है, प्रदेश सरकार ने कड़ाके की सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की है, प्राप्त धनराशि से प्रत्येक तहसील के पात्र गरीबों को कंबल वितरित किये जायेंगे। उन्होंने तांगा स्टैंड पर बने अस्थायी रैन बसेरे के आसपास व्याप्त गंदगी पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आदेशित किया कि रैन बसेरे के आसपास साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध किये जायें, प्रतिदिन कर्मी समय से ड्यूटी पर तैनात रहे, रैन बसेरों में रात्रि गुजारने वालों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जाये, रैन बसेरे के बाहर प्रत्येक दशा में प्रतिदिन अलाव जलाये जाएं, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता अक्षम्य होगी, जो कोताही बरतेगा उसके विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने कहा कि शहर के मुख्य चैराहे पर अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्था की गयी है, नगर में स्थापित वृहद स्थायी रैन बसेरे में भी पर्याप्त सुविधाएं मुहैया हैं, ऐसे लोग जो किसी कार्य से मुख्यालय आते हैं और उनके पास रहने के लिए व्यवस्था नहीं है, ऐसे लोगों को भी स्थायी रैन बसेरे में रात्रि प्रवास करने की सुविधा है। उन्होने रोडबेज बस स्टेण्ड पर गोपी, सुशीला, रेलवे स्टेशन पर सीमा, मार्गश्री, इटावा बस-अड्डे पर झल्लू, लैनगंज, तांगा स्टेण्ड पर चुन्नीलाल, बृजमोहन, अजय रिक्शा चालक को कंबल उपलब्ध कराया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर ऋषिराज, तहसीलदार मनोज कुमार राय आदि उपस्थित है।










