गैर जाति में विवाह करने पर ऑनर किलिंग की संभावना, दिल्ली पुलिस ने खेत में जेसीबी से कराई खुदाई, नहीं मिला शव



किशनी/मैनपुरी- पिछड़ी जाति की लड़की को दलित युवक के साथ प्रेम विवाह करना तब भारी पड़ गया। जब भाई ने बहाने से गांव बुलाकर परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पति के आरोपों पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ खेत की खुदाई कराई। जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के गांव टोंडरपुर निवासी अर्जुन जाटव पुत्र राजेश कुमार दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में वायरिंग का कार्य करता है। वहां पिछली 8 सालों से उसका चांदनी बाथम पुत्री उदयवीर निवासी कश्यप नगर फरेंजी से प्रेम प्रसंग चलने लगा। चांदनी दिल्ली में अपनी बुआ के यहां रहती थी।

आठ साल तक प्रेम की गंगा में गोते लगाने के बाद दोनों ने एक साथ जीने मारने की कसमें खाईं और छः माह पूर्व 12 जून को अर्जुन चांदनी को अपने साथ प्रतापगढ़ भगा ले गया। वहां उसने एक मंदिर में चांदनी से हिन्दू रीति रिवाज से प्रेम विवाह कर लिया। तीन माह पूर्व अर्जुन चांदनी को वापस दिल्ली ले आया। शादी से चांदनी के परिजन खुश नहीं थे। 17 नवम्बर को चांदनी का भाई सुनील उसको छत पर लेंटर डालने के अवसर पर मदद के बहाने गांव कश्यप नगर ले आया। गौरतलब है कि जो भाई उसे लेकर आया उस पर ही चांदनी अटूट विश्वास और प्रेम करती थी। घर आने के बाद अर्जुन का चांदनी से सम्पर्क नहीं हो पाया। शंका होने पर वह 23 नवम्बर को अर्जुन अपनी माँ व परिजनों सहित चांदनी के गांव कश्यपनगर आया। जहां चांदनी के परिजनों ने बताया कि चांदनी दिल्ली उसी के पास चली गई है।

अर्जुन के दिल्ली पहुंचने पर उसे चांदनी वहां नहीं मिली तथा उसका मोबाइल भी लगातार ऑफ था। चांदनी न मिलने पर उसने मयूर बिहार थाने में चांदनी के भाई सुधीर व सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। केस दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने चांदनी के भाई सुधीर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अनुसार सुधीर ने बहन को गोली मारकर अपने खेत पर जमीन में गाड़े जाने की बात बताई।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के मयूर बिहार थाने के एसआई मनोज कुमार तोमर, एएसआई कैलाशचंद्र, राकेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र एंव विजय कुमार किशनी थाने आये। उन्होंने थानाध्यक्ष अजीत सिंह, एसएसआई जैकब फर्नांडीज और पुलिस बल के साथ सुधीर को उसके खेतों पर ले जाकर खुदाई शुरू कराई। काफी देर तक जेसीबी से खुदाई होने के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का नरकंकाल नहीं मिला। देर सांय तक दो घण्टे खुदाई होने के बाद शव न मिलने पर पुलिस वापस लौट आयी। एसआई मनोज कुमार तोमर ने बताया कि शुक्रवार को दोबारा खुदाई कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...