
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए झारखंड निवासी व्यक्ति की मिर्जापुर पुलिस द्वारा पुकार नहीं सुनी गई। झारखंड के गुमला जिले के कंचन प्रसाद केशरी पिता हरि प्रसाद केशरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दिया है कि मिर्जापुर निवासी सुरजीत कुमार द्वारा मशीन दिलाने के नाम पर 21.800/- ठगी की गई है।
आरोप है कि विगत 9/11/2020 की सुबह सुरजीत कुमार द्वारा प्रिंटिग प्रेस में चलने वाले पेपर कटिंग मशीन दिलाने की बात कहते हुए अपने मोबाइल से उसे झांसे में ले लिया और 21800/- अपने खाते में डलवा लिया। पैसा डालने के बाद वो मशीन देने से मुकरने लगा और गाली गलौच करने लगा। बाद में 21/11/2020 को इसकी शिकायत साइबर सेल से भुक्तभोगी द्वारा की गई। परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि यथाशीघ्र मामले का खुलासा कर ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को उसके धनराज वापस दिलाई जाए।














