नई रिपोर्ट में खुलासा-नए-नए परमाणु हथियार बना रहा चीन

पेइचिंग : \ लद्दाख में भारत से जारी तनाव के बीच चीन तेजी से अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है। हाल के दिनों में बढ़ते तनाव को देखते हुए चीन ने अपने परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण के कार्यक्रमों को और तेज कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में परमाणु हथियारों की संख्या के मामले में चीन पहले स्थान पर काबिज है। वह नए-नए परमाणु हथियारों को विकसित कर रहा है।

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट की रिपोर्ट में खुलासा
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट के न्यूक्लियल इंफॉर्मेशन प्रोजक्ट के डॉयरेक्टर हेंस एम क्रिस्टेंसेन की रिपोर्ट न्यूक्लियल नोटबुक: चाइनीज न्यूक्लियल फोर्स 2020 में चीन के परमाणु महत्वकांक्षाओं का खुलासा किया गया है। जिसमें कहा गया है कि पानी के अंदर परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए चीन बड़ी संख्या में पनडुब्बियों का भी निर्माण कर रहा है।

नए-नए परमाणु हथियार बना रहा चीन
इस रिपोर्ट में चीन के सभी परमाणु बमों और उनकी ताकत के बारे में भी बताया गया है। चीन के पास जमीन से परमाणु हमला करने वाली 12 मिसाइलें हैं। जबकि, चीन की एक-एक मिसाइल हवा और पानी से परमाणु हमला करने में सक्षम है। 2020 के अमेरिकी सेना की रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया था कि चीन के पास 200 एक्टिव परमाणु बम हैं।

चीन के पास 350 के आसपास परमाणु बम
हेंस एम क्रिस्टेंसेन ने दावा किया है कि चीन के पास कुल परमाणु बमों की संख्या लगभग 350 के करीब है। इनमें से 240 परमाणु वॉरहेड्स को ऑपरेशनल लैंड-बेस्ड बैलिस्टिक मिसाइलों में फिट किया गया है। जबकि, 48 सी-बेस्ड बैलिस्टिक मिसाइलों और 20 न्यूक्लियर ग्रेविटी बमों में प्रयोग किए गए हैं। बचे हुए वॉरहेड्स को रिजर्व में भी रखा गया है।

चीन के परमाणु बमों को जानिए

मिसाइलों के नामनाटो नामलांचर्स की संख्यातैनाती का वर्षरेंज (किलोमीटर)
DF-4CSS-3619805500
DF-5ACSS-4 Mod-210198112000
DF-5BCSS-4 Mod-310201513000
DF-5CCSS-4 Mod-4202013000
DF-15CSS-61990600
DF-171820201800+
DF-21A/ECSS-5 Mods 2,3402000,20162100+
DF-2610020164000
DF-31CSS-10 Mod-1620067200
DF31AGCSS-10 Mod-236201811200
DF-41CSS-x-218202012000

खबरें और भी हैं...