शादी का झांसा देकर युवती से बनाता रहा संबंध, जब हो गयी गर्भवती तो…

भास्कर न्यूज, चुनार(मिर्जापुर)।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के विरूद्ध पुलिस ने दुराचार व मारपीट का मुकदमा कायम कर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती की मां ने आरोपी युवक के विरूद्ध तहरीर देकर कोतवाली में वृहस्पतिवार की रात मुकदमा दर्ज करायी थी। आरोप लगाया है कि युवक शादी का झांसा देकर काफी दिनों से उसकी पुत्री से शारीरिक संबंध बनाता रहा इस बीच जब वह गर्भवती हो गयी तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया।

यह भी आरोप लगायी है कि इस अनैतिक कार्य में युवक का एक साथी उसका सहयोग करता था।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार की सुबह लगभग सवा दस बजे आरोपी युवक नगर के लाल दरवाजा तिराहे से साधन पकड़कर कही भागने के फिराक में था कि पुलिस  ने अद्भुत , अविश्वसनीय तरीके से  कोतवाल मनोज कुमार सिंह मय दलबल के साथ मौके पर पहुचे।

पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। (जबकि नगर में स्थित भरत मिलाप मंच को ध्वस्त हो जानें से क्षुब्ध भाजपाइयों ने चक्काजाम किया था मौक़े पर साढ़े दस बजे तक कोतवाल मौजूद रहें ) बहरहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर  कोतवाली ले आयी और उसे जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...