
भास्कर न्यूजड्रमंडगंज(मीरजापुर)। क्षेत्र के रतेह चौराहा स्थित सीएचसी सेंटर मे भीषण चोरी से शांत पड़े क्षेत्र में सनसनी के साथ दहशत फैल गई ।जानकारी के अनुसार राजेश पटेल पुत्र स्वर्गीय हरी लाल पटेल का सीएससी सेंटर है। सेंटर पर सुबह पहुंचे तो उनकी आंखें आश्चर्य से खुली रह गई। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था जिसमें लैपटॉप 4 पीस डेक्सटॉप एक पीस सीपीयू एक पीस तथा प्रिंटर चोर उठा ले गए ।
साथ ही साथ बॉक्स में रखे कागजात भी चोर उठा ले गए ।भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी को दिया कि चोरों ने पक्की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की। सोए हुए पुलिस विभाग को चुनौती दी। ज्ञात हो कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हुई जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया।लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि चोरी का सिलसिला कब तक चलता रहेगा। चोरी की कब तक बंद होंगी? जहां-जहां चोरी हुई है उनका खुलासा कब तक होगा?














