
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। नगर में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस के जवान 24 घंटे, 365 दिन अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे रहते हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। ऐसी निर्बाध ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान यदि किन्हीं कारणवश सेवा के दौरान शहीद हो जाते हैं तो उनके आश्रितों की सहायता किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक द्वारा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, विजय सिंह मीना के हाथों मृतक आरक्षी राहुल कुमार के आश्रित भाई संतोष कुमार को 30 लाख का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बैंक का यह योगदान आश्रित की विषम परिस्थितियों में एक आर्थिक सहारा बनकर बल देता है। आईजी ने पुलिसकर्मियों को हर परिस्थिति में सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। मृतक आरक्षी राहुल कुमार एचडीएफसी बैंक के वेतन खाताधारक थे। ज्ञातव्य हो कि दुर्घटना में हुई अकस्मात् मृत्यु के पश्चात एचडीएफसी बैंक पुलिस कर्मचारी/अधिकारी के लिए ये विशिष्ट सुविधा प्रदान करता है। इस अवसर पर मौजूद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष टंडन ने कहा कि बैंक समाज के इन प्रहरियों के लिए खड़ा है और रहेगा तथा धन्यवाद देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि वही समाज समृद्ध व सशक्त होता है जहाँ सभी संस्थाएं एक-दूसरे के साथ मिलकर व्यक्ति, समूह और समाज के हित के लिए कार्य करती है।










