कैसरगंज ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुआ 14 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सहकारिता मंत्री  ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

कैसरगंज/बहराइच l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत ब्लाक परिसर  कैसरगंज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे प्रदेश के सहकारिता मंत्री  मुकुट बिहारी वर्मा ने नवजोडो को प्रमाण पत्र व आशीर्वाद दिया तथा उन पर पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर पर विकास खण्ड कैसरगंज, के 14 जोडियो का सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज की रंजीता संग पवन कुमार, प्रियंका संग शिवकुमार, पूजा संग पंकज, कोमल संग दीपक, रेश्मा संग मोल्हे, संजू देवी संग सुरेन्द्र, रामकली संग रामकुमार, कीर्ति मौर्य संग राजूकुमार,राधा राव संग सोनू राव, किरन संग रंगीलाल, पूजा संग सूरज कुमार, ऊषा देवी संग अमित कुमार,अंजली संग अवधेश कुमार, संजू देवी संग बाबू का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उन्होंने कहा कि पूर्व में शादी अनुदान दिया जा रहा था और वर्तमान सरकार में भी शादी अनुदान की योजना संचालित हो रही है।

परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का माहौल पैदा किया है  उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी लोग अपने को वर-वधू दोनों परिवारों का हिस्सा मान रहे है।उन्होंने कहा कि इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह है कि योजना से आच्छादित लोगों की सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार ही विवाह की व्यवस्था की गयी है इससे समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा तथा दहेज रूपी दानव का भी नाश होगा।इस अवसर  खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज, रविकुमार, सहायक विकास अधिकारी तेज नारायण राव, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, गौरव वर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव, नीरज श्रीवास्तव,शिवसहाय सिंह, संजय राव, ओमप्रकाश अवस्थी, गजेन्द्र सिंह, रामसतीश वर्मा, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी,सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन, वर-वधू प़क्ष के सगे-सम्बन्धी व ईष्ट मित्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...