
सपा नेता कुंदन रावत के मिहींपुरवा स्थित आवास से थाना मोतीपुर पुलिस ने एक दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना सुजौली भेजा
किसान जागरण यात्रा निकालने से पूर्व सपा नेता कुंदन रावत समेत एक दर्जन कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार।
सुजौली/बहराइच l तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मिहींपुरवा में स्थित आवास से शुक्रवार को सपा नेता कुंदन रावत के आवास से थाना मोतीपुर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। किसान आंदोलन के समर्थन मे सपा नेताओं द्वारा किसान जागरण यात्रा निकालने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था जो कि कस्बा मिहींपुरवा में निकाला जाना था।
विधान सभा क्षेत्र बलहा के मिहींपुरवा मे कार्यक्रम की योजना बना रहे थे इससे पूर्व थाना मोतीपुर पुलिस ने सपा नेता कुंदन रावत के नेतृत्व में निकलने वाले किसान जागरण यात्रा में शामिल होने वाले कुछ कार्यकर्ताओं के साथ थाना मोतीपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले आई बढ़ते कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए थाना मोतीपुर पुलिस ने कोतवाली मुर्तिहा भेज दिया तत्पश्चात मुर्तिहा में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित होना शुरू हुआ तो तुरंत थाना सुजौली की ओर रवाना कर दिया । सपा कार्यकर्ता व नेताओं को थाना सुजौली भेज दिया गया। सपा नेता कुंदन रावत के साथ राघवेद्र प्रताप, राजाराम, प्रेम यादव , विवेक गुप्ता ,शोएब राइनी , राजीव राजभर , रिज़वान अंसारी समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है सपा नेता कुंदन रावत का कहना है कि प्रशासन द्वारा जबरन गिरफ्तारी किया गया। थाना मोतीपुर से कोतवाली मुर्तिहा तत्पश्चात थाना सुजौली लाया गया है।
हम सभी किसान आंदोलन को शांतिपूर्वक समर्थन देने हेतु किसान जागरण यात्रा निकालना चाहते थे इससे पूर्व पुलिस ने जबरन हम सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो की गलत है। आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने सुजौली की तरफ अपने भीड़ को रवाना कर दिया है, फिलहाल थाना सुजौली में एक दर्जन से ज्यादा सपा कार्यकर्ता को रखा गया है। थाना सुजौली में भी सपा कार्यकर्ताओं के समर्थन में पूर्व समाज कल्याण मंत्री बंशीधर बौद्ध , आज़ाद घोषी , जफर आलम , इसरार, सुनील यादव महिपाल यादव , आदि लोग भी सुजौली थाना पहुच गए l










