जरवलरोड चीनी मिल द्वारा पुराना गन्ना भुगतान न करने पर शीघ्र ही चक्का जाम करेगे सपा कार्यकर्ता

चित्र परिचय :   कैसरगंज के ग्राम गोडहिया नंबर एक मे किसानो को सम्बोधित करते पूर्व विधायक रामतेज यादव व मौजूद कार्यकर्ता

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज विधानसभा में लगातार चौथे दिन पूर्व विधायक राम तेज यादव के नेतृत्व मे विकास खंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक में किसान जागरण यात्रा निकाली गई । यात्रा मे शामिल किसानो व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री यादव  ने कहा हम किसानों के साथ हैं हमारे क्षेत्र की जरवल रोड चीनी मिल मे बिचौलियों का गन्ना खरीदा जा रहा है एवं अभी तक पुराने गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है।उन्होने कहा  अगर पुराने गन्ने का भुगतान नहीं किया गया जरवल रोड चीनी मिल का चक्का जाम करेगे।पूर्व विधायक श्री यादव  ने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और आगे भी खड़ी रहेगी। सरकार जो काला कानून लाई है उसे वापस करे वो कानून किसानों के हित मे नही है जब तक ये कानून वापस नही होगा तब तक किसान सडको पर उतर कर संघर्ष करता रहेगा। उन्होने कहा कि पूरे प प्रदेश मे भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा कानून नाम की कोई चीज नही है।उन्होने कहा कि सपा कार्यकर्ताओ का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा।इस कार्यक्रम मे फरीद अंसारी, कुलदीप यादव जिला सचिव, मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट, दिलीप पाण्डेय, दिनेश सिंह जीतू सिंह, सौरभ शुक्ला, राम कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, ठाकुर प्रसाद,शिवपल्टन यादव मनोज यादव एडवोकेट  आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...