
चित्र परिचय : पीड़ित वृद्ध महिला धनपता
संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र के सोहिया गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक वृद्धा को उसके लालची रिश्तेदार द्वारा मृतक दिखाकर भूमि, बाग, मकान बिकवाकर सारा पैसा हड़प लिया गया।
वृद्धा ने इस सम्बन्ध में सूबे के मुखिया को शिकायत पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।मामला थाना नानपारा कोतवाली अन्तर्गत सोहिया पुरवा गांव का है। सोहिया पुरवा की लगभग 61 वर्षीय बृद्धा धनपता पत्नी स्वर्गीय राम आधार ने मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थनापत्र मे बताया कि उसके एक लालची व दबंग रिश्तेदार रामकुमार ने पीड़िता को जिंदा रहते हुए भी फर्जी अभिलेख द्वारा बीते 14 जुलाई 2013 को मृतक दिखा दिया ओर उसकी जमीन, बाग व मकान बिकवाकर सारा धन हड़प लिया है। जबकि पीड़िता का 09 जून 2015 को उपजिलाधिकारी द्वारा निवास प्रमाणपत्र भी जारी कराया गया है।
वृद्धा ने आरोप लगाया है कि इसी बीच दबंग रिश्तेदार ने जालसाजी करते हुए नानपारा स्थित उसके ग्रामीण बैंक शाखा से जमा 03 लाख रुपए भी निकाल लिया। पीड़िता का कहना है कि वह अपने को जिंदा साबित करने के लिए शासन व प्रशासन स्तर पर कई प्रार्थनापत्र दे चुकी है परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। पीड़िता अपने आप को जीवित साबित करने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक चुकी है। थक हार कर निराश पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में निष्पक्ष उच्च अधिकारियों से जांच कराकर अभिलेखों में अपने को जीवित दर्शा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है साथ ही पीड़िता ने एक माह के अंदर कार्रवाई न होने पर विधानसभा लखनऊ अथवा जिला अधिकारी कार्यालय बहराइच पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।










